हिरासत में कैबिनेट मंत्री के समधी, हत्या के आरोप में बड़ी कार्रवाई

Tuesday, Dec 02, 2025-04:53 PM (IST)

भिंड : मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद स्थित डांग गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला के समधी जेपी कांकर सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी जेपी कांकर को देर रात हिरासत में ले लिया, जबकि उसके दोनों साथी फरार हैं।

मैं मंत्री का समधी हूं,...कहकर मारी गोली

घटना 30 नवंबर की रात उस समय हुई जब भिण्ड के मुरलीपुरा निवासी जेपी कांकर अपने साथियों सुनील कांकर और दीपू बोहरे के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। रात को लगभग 9:15 बजे आरोपी सड़क के किनारे पेशाब कर रहे थे। वहां से गुजरने वाले युवक गौरव गुर्जर ने उन्हें ऐसा करने से रोका, जिसपर बहसबाजी और गाली गलौज होने लगी। गुस्से में आकर आरोपी ने कैबिनेट मंत्री का समधी होने की धौंस जमाई और फिर युवक के पेट में गोली मार दी। गोली गौरव के पेट में लगी, जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

आक्रोश के बाद मामला दर्ज

घटना के बाद ग्वालियर में पोस्टमॉटर्म के उपरांत गौरव का शव कल दोपहर गोहद लाया गया। शव रखकर परिजन और समाजजन ने हाईवे-719 पर जाम लगा दिया, जिससे दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। कई एम्बुलेंस और स्कूली बच्चे भी जाम में फंस गए। सूचना पर एडिशनल एसपी संजीव पाठक मौके पर पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कारर्वाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त कराया गया।

हिरासत में आरोपी

गोहद थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य आरोपी जेपी कांकर हिरासत में है, जबकि अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। भिण्ड एसपी असित यादव ने बताया कि जांच जारी है और प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कारर्वाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News