PM मोदी और पाकिस्तान को लेकर बनाए अभद्र कमेंट वाले कार्टून, कार्टूनिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज

Thursday, May 22, 2025-04:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक कार्टूनिस्ट द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में कार्टूनिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari

पूरा मामला इंदौर की लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। जहां हेमंत मालवीय नामक कार्टूनिस्ट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदू संगठन RSS को लेकर सोशल मीडिया पर भद्दे कॉमेंट पोस्ट किए थे। वहीं अपने फेसबुक अकाउंट पर मालवीय ने पहलगाम हमले सहित कई अन्य मुद्दों पर भी भद्दे कॉमेंट किए जिसके बाद कार्टूनिस्ट की शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने विजय जोशी की शिकायत पर कार्टूनिस्ट के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुक़दमा दर्ज किया है।

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया हिम्मत मालवीय द्वारा आरएसएस और अन्य हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र कार्टून लगाए गए हैं। उसके बाद एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News