MP में बढ़ा जातीय तनाव! सवर्ण समाज ने दलितों के सामाजिक बहिष्कार की ली शपथ, कहा- जाटवों से लेनदेन और बातचीत बंद
Friday, Oct 24, 2025-01:46 PM (IST)
भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर क्षेत्र में जातीय तनाव बढ़ने लगा है। यहां सुरपुरा गांव में सवर्ण समाज ने महापंचायत आयोजित कर दलितों का सामाजिक बहिष्कार करने की शपथ ली है। पंचायत में मौजूद लोगों ने जाटव समाज से सामाजिक और आर्थिक संबंध खत्म करने की बात कही और संकल्प लिया कि दलितों को खेती बंटाई पर भी जमीन नहीं दी जाएगी।
यह महापंचायत उस समय बुलाई गई जब हाल ही में दलित युवक के साथ मारपीट और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया था। इस मामले में दलित युवक की शिकायत पर ब्राह्मण समाज के कुछ युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। सवर्ण समाज के लोगों का आरोप है कि झूठे मामलों में सवर्ण को फंसाया जा रहा है, जिसके विरोध में उन्होंने यह महापंचायत आयोजित की। पंचायत में जाटव समाज के लोगों के साथ उठना-बैठना, बातचीत और लेन-देन तक पर रोक लगाने का फैसला किया गया।
जानकारी के मुताबिक, आसपास के कई गांवों से सवर्ण समाज के लोग बड़ी संख्या में इस महापंचायत में पहुंचे और एकजुटता दिखाई। वहीं, इस विवादित शपथ से गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने इस पूरी घटना की जानकारी ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है, और अगर किसी भी तरह का सामाजिक बहिष्कार या भड़काऊ कदम उठाया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सुरपुरा गांव में एक 25 वर्षीय दलित युवक, जो पेशे से ड्राइवर है, के साथ तीन दबंगों सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा - ने घृणित अपराध किया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित युवक से घटना कि विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाने का काम छोड़ दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल में रहने लगा था। सोमवार रात आरोपी ग्वालियर पहुंचे, पीड़ित को जबरन कार में बिठाकर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए। वहां पहुंचते ही उन्होंने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की, जबरन शराब पिलाई और फिर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। पीड़ित की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह फोन कर परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया।

