शादी का वादा कर डिलीवरी बॉय ने 11 वीं की छात्रा से जंगल में कई बनाए संबंध, पुलिस रेप का मामला किया दर्ज
Friday, Sep 05, 2025-01:44 PM (IST)

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ऑनलाइन डिलीवरी ब्वॉय पर 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। आरोपी, राहुल गुप्ता (26), ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें--अब Instagram Reels बनाने पर लगेगा टैक्स, Big Boss की तान्या भी राडार पर, लाइक्स के लिए भी चुकानी होगी कीमत!
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है, जिसकी मुलाकात राहुल गुप्ता से ऑनलाइन सामान डिलीवरी के दौरान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे फोन पर लगातार होने लगी। एक दिन राहुल ने पीड़िता को खटीमा कोंबो जंगल में बुलाया और वहां शादी का वादा कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बार राहुल पीड़िता के साथ फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। पीड़िता भी अपना सब कुछ ये सोच कर राहुल को लुटाती रही कि वह उससे शादी करेगा। इस दौरान लंबे वक्त के बाद जब पीड़िता ने शादी की बात पर जोर दिया, तो आरोपी ने इनकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा।
आरोपी राहुल गुप्ता कोरौंधा थाना क्षेत्र के कमलापुर गांव का निवासी है और कुसमी में एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता था। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल को कोरबा से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। यह घटना ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के बीच सुरक्षा संबंधी चिंताओं को उजागर करती है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अजनबियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करने की अपील की है।