सीनियर IPS ने SI पत्नी के साथ किया यौन शोषण! CM ने कहा- होगी कार्रवाई, IPS बोले- मुझे ब्लैकमेल कर फंसाया जा रहा
Thursday, Oct 23, 2025-08:01 PM (IST)
रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप पुलिस विभाग में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर (SI) की पत्नी ने लगाया है। महिला ने पुलिस मुख्यालय जाकर डीजीपी से शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी आईजी आनंद छाबड़ा को सौंपी गई है। वहीं खुद पर लगे आरोपों पर IPS डांगी ने कहा है कि मुझे ब्लैकमेल कर फंसाने की साजिश की जा रही है

7 साल से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस डांगी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। शिकायत के मुताबिक, साल 2017 में कोरबा में डांगी से उसकी मुलाकात हुई थी, जब वे एसपी पद पर पदस्थ थे। वहीं से दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई, जो आगे बढ़ती गई। महिला का आरोप है कि दंतेवाड़ा में पदस्थापना के दौरान वह वीडियो कॉल के माध्यम से डांगी को योग सिखाती थी। बाद में जब डांगी राजनांदगांव और सरगुजा में आईजी बने, तो उन्होंने उसे वीडियो कॉल और संदेशों के जरिए परेशान करना शुरू कर दिया। ये सिलसिला बिलासपुर IG रहते हुए और बढ़ गया। महिला ने बताया कि डांगी अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते थे और न आने पर तबादले की धमकी देते थे। चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वे सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर संपर्क में रहने का दबाव डालते थे। महिला ने कहा कि उसके पास आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद हैं।
डांगी का पलटवार- मुझे ब्लैकमेल और बदनाम किया जा रहा है
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आईपीएस रतनलाल डांगी ने कहा है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने पहले ही सीनियर अफसरों को दे दी थी। डांगी के मुताबिक, महिला अब उन्हें बदनाम करने के लिए यह झूठा आरोप लगा रही है।
CM विष्णुदेव साय का बयान- ‘चाहे IPS हो या IAS, जांच होगी’
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मामले पर कहा चाहे IPS हो या IAS, अगर किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच जरूर होगी, और अगर जांच में दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय ने 15 अक्टूबर को दर्ज की गई शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच आईजी आनंद छाबड़ा कर रहे हैं और फिलहाल दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

