कांग्रेस पार्षद ने पत्रकार को धमकी, बोला- ढंग से काम कर वरना जान से मार दूंगा, जुआ खिलाने की पोस्ट पर हुआ बवाल

Friday, Oct 17, 2025-08:12 PM (IST)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कांग्रेस पार्षद विजार खान ने कथित तौर पर पत्रकार संजय लिखितकर को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्रकार का आरोप है कि पार्षद ने उन्हें मुकेश चंद्राकर जैसी हत्या करने की धमकी दी।

जानिए पूरा मामला?
घटना भोपालपटनम थाना क्षेत्र के एक चाय के ठेले पर हुई। पत्रकार संजय लिखितकर ने हाल ही में भोपालपटनम में जुए से संबंधित खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इस खबर के बाद कांग्रेस पार्षद विजार खान ने उन्हें सार्वजनिक रूप से गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी।

पार्षद का पक्ष
विजार खान का कहना है कि भोपालपटनम में दो जगहों पर जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने बताया कि पत्रकार संजय लिखितकर ने एक वॉट्सऐप पोस्ट में ‘कथित दलाल नेता’ लिखा था। उन्होंने पत्रकार से यह स्पष्ट करने को कहा कि ‘कथित दलाल नेता’ कौन है।

पत्रकार का आरोप
संजय लिखितकर ने कहा कि उन्होंने जुआ खेलने की खबर ब्रेकिंग के रूप में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद विजार खान ने सार्वजनिक स्थल पर बैठकर उन्हें गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पत्रकार संजय लिखितकर ने अपनी जान को खतरे में बताया और राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने भोपालपटनम थाने में एफआईआर दर्ज कराने और विजार खान के खिलाफ मानहानि का दावा करने का निर्णय लिया है।

स्थानीय पत्रकारों का कड़ा रुख
घटना के बाद भोपालपटनम के स्थानीय पत्रकारों ने फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में बैठक की। बैठक में विजार खान द्वारा की गई अभद्रता और जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा की गई और थाने में एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News