एक लाख नहीं दिए तो मार दूंगा… बोले हमलावर ने बीजेपी समर्थित नपाध्यक्ष के पेट में उतार दिया चाकू
Friday, Oct 10, 2025-10:12 AM (IST)

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बेगमगंज नगरपालिका परिषद कार्यालय के बाहर गुरुवार को बीजेपी समर्थित नपाध्यक्ष संदीप लोधी पर एक स्वीपर ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, विकलांग शिविर खत्म होने के बाद संदीप लोधी वार्ड क्रमांक 5 में सड़क निर्माण का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी स्वीपर संजू नरवरिया हाथ में चाकू लेकर आया, गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़कर हमला कर दिया। हमले के दौरान पार्षद प्रवीण जैन पिंटू, सीएमओ राजेंद्र शर्मा और ड्राइवर ने बीच-बचाव किया, लेकिन चाकू लोधी के पेट में लग गया।
उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक पेट में तीन टांके आए हैं।
संदीप लोधी ने पुलिस को दिए बयान में कहा —
“हमलावर मुझसे ₹1 लाख की फिरौती मांग रहा था। धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो नपा नहीं चला पाओगे।”
थाना प्रभारी राजीव उइके ने बताया कि आरोपी संजू नरवरिया को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ प्राणघातक हमला और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल नपाध्यक्ष की हालत स्थिर बताई जा रही है।