कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार की नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में मुलाकात, सियासी हलचल तेज

Friday, Dec 11, 2020-02:06 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन): राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। सिंधिया के आने पर जहां एक तरफ कैबिनेट व संघ के विस्तार को अटकलें तेज हो गई है, वहीं इसी बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री व गंधवानी विधायक उमंग सिंघार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके बंगले पर पहुंचे। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व उमंग सिंघार के बीच बढ़ रही राजनैतिक दूरियों से इस बैठक के कई सियासी माइने निकाले जा रहे हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि उमंघ सिंघार ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से बंद कमरे में बैठक की। हालांकि इस बैठक को  कोई पर्सनल काम बताया जा रहा है। मगर इसको यूथ कांग्रेस चुनाव से पहले की प्रेशर पॉलिटिक्स माना जा रहा है। वहीं जब मुख्यमंत्री शिवराज , सिंधिया  से CM हाउस में अपने समर्थक मंत्री और विधायकों के साथ बैठक कर रहे है तब सिंघार का गृह मंत्री से मिलना कई सवाल खड़े करता है।

PunjabKesari

बता दें कि गंधवानी विधायक उमंघ सिंघार ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने के बाद कई बार सीधे सीधे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहरा चुके हैं। दिग्विजय सिंह व उमंग सिंघार के बीच बढ़ती राजनैतिक दूरियां कई बार कांग्रेस के लिए परेशानी बन चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News