ग्वालियर के बाद MP के इस जिले में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद, हिंदू संगठन और भीम आर्मी ने काटा बवाल
Wednesday, Oct 15, 2025-01:37 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले की घुवारा तहसील क्षेत्र के ग्राम बमनोरा कलां में मंगलवार की रात बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि बिहारी जू मंदिर की भूमि पर रातों-रात डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। इस पर पहले से ही तहसीलदार घुवारा द्वारा स्थगन आदेश जारी किया गया था।
प्रतिमा लगाए जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हिन्दू संगठन और भीम आर्मी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए बड़ामलहरा अनुभाग के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
सूचना मिलते ही एसडीएम और एसडीओपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंदिर की भूमि को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
BJP नेताओं में जंग, बड़े नेता ने VD शर्मा को कहा तुगलक, बोले- इनके कार्यकाल में संगठन का कचरा हो गया
