जय श्रीराम का नारा लगाने वाली CSP हिना खान ने ग्वालियर की सुरक्षा को लेकर बोली बड़ी बात, कहा- हमारा काम...

Wednesday, Oct 15, 2025-02:06 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर शहर में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा विवाद के चलते कथित आंदोलन की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जगह-जगह चेक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही है। ग्वालियर शहर के पॉश इलाके जो आनंद मिश्रा के निवास के लिए जाता है, वहां पर पुलिस के 200 के करीबन जवान तैनात है। वहीं ग्वालियर सिटी सेंटर जोन की सीएसपी हिना खान मैदान में डटी हुई है।  शहर के प्रमुख इलाकों में पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। करीब 3000 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षा बलों के जवान शहर के हर चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। वहीं बच्चों की सुरक्षा और सहूलियत को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

PunjabKesari

वहीं सीएसपी हिना खान से जब बीते कल जय श्रीराम का नारा लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा काम है- शांति व्यवस्था बनाए रखना। अनिल मिश्रा के समर्थक सड़क पर टेंट लगाने को विवाद कर रहे थे। हालांकि शहर में धारा 163 लागू है जिसके तहत शहर में किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक है, ये बात जब अनिल मिश्रा को समझाने की कोशिश की हालांकि वे समझ भी गए और मामला शांत हो गया।

PunjabKesari

बाबा साहब अंबेडकर और बीएन राव के समर्थकों में छिड़े विवाद से पिछले कुछ दिनों से शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। संगठनों के प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी के बाद शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। जहां जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी की गई है, वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रशासन ने पैनी नजर बना रखी है। जानकारी के अनुसार, शहर में 50 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। सभी आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। आईजी, डीआईजी, एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। जिले के संवेदनशील इलाकों पर पुलिस ने कड़ी नजर बनाई हुई है। ताकि किसी भी तरह की अफवाह या उपद्रव को तुरंत रोका जा सके।

PunjabKesari

बता दें कि 15 अक्टूबर के लिए दलित संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। बता दें कि जिले में धारा 163 लागू है, जिसके तहत बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी पहले ही प्रशासन द्वारा दी जा चुकी है। इसके बावजूद बीते कल बीएन राव समर्थक अनिल मिश्रा ने हनुमान मंदिर में रामचरित मानस का आयोजन कराने की कोशिश की। हालांकि प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सारे ताम जाम बंद करवाए और किसी भी तरह का आयोजन नहीं होने दिया। इस दौरान अनिल मिश्रा और सीएसपी हिना खान के बीच तीखी नोकजोंक भी देखने को मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News