गर्लफ्रेंड पर कमेंट की सजा मौत, 6 घंटों के अंदर दबोचे पुलिस ने इंदौर हत्याकांड के आरोपी, दोस्तों ने मिटाया दोस्त का नाम
Tuesday, Nov 11, 2025-05:04 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र छह घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण आरोपी की गर्लफ्रेंड पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी थी, जिसके चलते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने मिलकर युवक की जान ले ली।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हर्ष के रूप में हुई थी, जो अपने दोस्त पीयूष के साथ शहर में नौकरी के इंटरव्यू देने आया था। इंटरव्यू के बाद दोनों एक चाय की दुकान पर पहुंचे, तभी चार युवक वहां आए और हर्ष पर अचानक हमला कर दिया, हमले में हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की है। खजराना थाना पुलिस ने आरोपियों ऋषभ, विजेंद्र, आदित्य और रितुल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, चारों ने पहले से योजना बनाकर हर्ष की हत्या की साजिश रची थी, जांच में सामने आया कि मृतक हर्ष रतलाम का रहने वाला था, जबकि आरोपी जबलपुर से इंदौर में काम की तलाश में आए थे दोनों पक्षों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बहस हुई थी।
जिसके बाद यह विवाद व्यक्तिगत स्तर पर बढ़ गया, वही डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है । पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है

