दलित पिछड़ा समाज रैली में तोड़े गए बैरिकेड,दामोदर यादव बोले-देश को तोड़ने, संविधान खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे धीरेंद्र शास्त्री, कथाओं पर रोक लगे
Wednesday, Nov 26, 2025-09:52 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): दलित पिछड़ा समाज संगठन (DPSS) ने संविधान दिवस के अवसर पर भोपाल के अम्बेडकर जयंती मैदान में भव्य हुंकार रैली का आयोजन किया । रैली को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को आडंबरी, पाखंडी और संविधान-विरोधी जैसे शब्दों से संबोधित किया।
देश को तोड़ने, संविधान खत्म करने का षड्यंत्र रच रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री-दामोदर

यादव ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण के कारण तथाकथित संत धीरेंद्र शास्त्री गैर-संवैधानिक यात्राएँ निकाल रहे हैं और व्यास-गद्दी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री व्यास-पीठ पर बैठकर आस्था, प्रेम और भाईचारे के स्थान पर सांप्रदायिकता, अंधविश्वास और छुआछूत फैलाते हैं तथा असभ्य भाषा का उपयोग करते हैं, जिससे अच्छे संतों की छवि धूमिल होती है। यादव ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री की गतिविधियाँ देश की एकता और अखंडता के लिए घातक हैं। सरकार को उनकी गैर-संवैधानिक यात्राओं और कथाओं पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए।
धर्म की आड़ में भूमाफियाओं को भी बढ़ावा दे रहे शास्त्री
दामोदर ने कहा कि डबरा में सुगर मिल के लिए सालों पहले लीज़ पर दी गई ज़मीन को वहाँ एक एक सत्ता धारी नेता ने ग़लत तरीक़े से दान पत्र लिखवाकर नवग्रह मंदिर का निर्माण शुरू किया है जिसका उद्घाटन भी धीरेंद्र शास्त्री करने जा रहे हैं, ये वो लोग हैं जो धर्म की आड़ में भूमाफियाओं को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशभर में जाति-आधारित हिंसक घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिनकी क्रूरता को देखते हुए सरकार को ऐसे मामलों पर NSA की कार्यवाही का प्रावधान लागू करना चाहिए। ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना के मामले में भी सरकार को हस्तक्षेप करना आवश्यक है।
सिविल जज भर्ती विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि DPSS द्वारा किए गए विरोध के बाद माननीय उच्च न्यायालय ने मामला संज्ञान में लिया और आरक्षित वर्ग को राहत प्रदान की, जिसके लिए संगठन न्यायालय का आभारी है।
धीरेंद्र शास्त्री जैसे पाखंडी तत्वों को सरकार को जेल भेजना चाहिए-यादव
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक आर.डी. प्रजापति ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे पाखंडी तत्वों को सरकार को जेल भेजना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ओबीसी आरक्षण पर लगे 13% होल्ड को तत्काल नहीं हटाती, तो प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू किए जाने की माँग की।
सभा के बाद सड़कों पर उतरा DPSS, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
सभा के समापन के बाद संगठन के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव के नेतृत्व में, पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को संविधान की प्रति और ज्ञापन सौंपने रवाना हुए। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें रास्ते में रोका और ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुँचाने का आश्वासन दिया।

