MP के मंत्री ने मौलान मदनी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- उनक संबंध आतंकवादियों, देशद्रोहियों से रहे हैं
Sunday, Nov 23, 2025-01:47 PM (IST)
भोपाल (इजहार हसन खान): जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के हालिया बयान पर मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि ‘मदनी जैसे देशद्रोही देश की व्यवस्था पर सवाल उठाने का हक नहीं रखते।’
विश्वास सारंग ने कांग्रेस और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज़ादी के बाद से ही मुस्लिम परस्ती की राजनीति को कांग्रेस ने बढ़ावा दिया, और मदनी भी उसी राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि ‘इतने संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करना और सीधे आतंकवाद से जुड़े व्यक्ति का उदाहरण देना यह दिखाता है कि मदनी देश के इतिहास को भूल रहे हैं। देश की मिट्टी में ऐसे मुस्लिम चेहरे भी हैं जिन्हें सम्मान और पहचान मिली है। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने, उनके धर्म को देखकर किसी ने भेदभाव नहीं किया।’
उन्होंने आगे कहा कि मदनी का बयान देश को बांटने वाला है और वह अपने राजनीतिक प्रभाव के लिए तुष्टिकरण की लाइन पर चल रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विश्वास सारंग ने मदनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मदनी के बयान की जांच होनी चाहिए। उनका भी आतंकवाद और देशद्रोह से संबंध रहा है, इसलिए उन पर कार्रवाई आवश्यक है।’ मंत्री के इस कड़े बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है।

