BJP विधायक ने हड़प ली जमीन! परेशान शख्स ने लगाए गंभीर आरोप, अधिकारी बोले- होगी बड़ी कार्रवाई!

Tuesday, Nov 18, 2025-03:23 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान): पन्ना जिले की जनसुनवाई में उस समय माहौल गंभीर हो गया, जब पवई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नाँदन का युवक उमा प्रसाद लोधी दण्ड भरते हुए, सीने पर विधायक प्रहलाद लोधी का पोस्टर चिपकाकर अधिकारियों के सामने पहुँचा। युवक ने रोते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के पवई विधायक प्रहलाद लोधी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

युवक का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो उस पर झूठा SC/ST एक्ट का प्रकरण दर्ज करा दिया गया। पीड़ित के अनुसार, वह लगातार उत्पीड़न झेल रहा है और न्याय की तलाश में भटकने को मजबूर है। जनसुनवाई में मौजूद जिला अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है कि आवेदन की पूरी जांच कराई जाएगी और यदि शिकायत सही पाई गई, तो कार्रवाई सुनिश्चित होगी। इस मामले की जांच शाहनगर एसडीएम को सौंप दी गई है। घटना के बाद ग्रामीणों में भी चर्चा तेज है। उमा प्रसाद लोधी का कहना है कि अब उसे न्यायिक प्रक्रिया और प्रशासन से ही उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News