IAS संतोष वर्मा के बचाव में उतरे दामोदर यादव, बोले- उनकी जुबान फिसल गई, दे डाली ये चेतावनी
Tuesday, Nov 25, 2025-06:47 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : अजाक्स प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। सामाजिक संगठनों, हिंदू नेताओं और महिलाओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कार्रवाई की मांग की है। इसी बीच दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव उनके समर्थन में उतरे हैं। उनका चेतावनी भरा बयान सामने आया है।
दामोदर यादव ने कहा कि–अजाक्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और IAS संतोष वर्मा की जुबान फिसल गई थी। उनके मुंह से जो शब्द निकले वो कई लोगों को दुखी करने वाले थे। इसके लिए उन्होंने खेद भी व्यक्त कर दिया। लेकिन आश्चर्य यह है कि कई सनातनी संगठन एक्टिव हो गए और मुंह काला करके इनाम देने की धमकी दी। कोई कह रहा सिर काट कर लाए तो इनाम मिलेगा। ये सारी बाते समाज में वर्गवात की स्तिथि पैदा करने वाली हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जो संतोष वर्मा ने जो बोला हो सकता है उनका भाव सही रहा हो, लेकिन शब्द गलत हो गए हो। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कोई इस की धमकी देगा तो हमारे संगठन के लोग भी जबाव देंगे। संतोष वर्मा की मजबूरी हो सकती है कि वो एक कर्मचारी है, आईएएस ऑफिसर हैं, लेकिन उनके लिए बहुत सारे सामाजिक संगठन है जो उनके लिए लड़ेंगे, इस तरह की बद्तमीजी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
संतोष वर्मा ने मांगी माफी
बता दें कि संतोष वर्मा ने अपने कथित बयान को लेकर माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा “अगर मेरे शब्दों से किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। कुछ लोगों ने मेरे द्वारा कही गई बातों का केवल एक हिस्सा ही प्रचारित किया। जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी है, उन्होंने मेरे भाषण से केवल एक पंक्ति ली है।”
क्या था बयान जिस पर मचा बवाल
बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।

