मदनी को IAS नियाज का जवाब, ''जिस मुस्लिम ने पढ़ाई की, वो गवर्नर-मेयर बना और जिसने कट्टरता सीखी वो...

Sunday, Nov 23, 2025-04:28 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश कैडर के चर्चित IAS अधिकारी नियाज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के बयान के बाद IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

क्या बोले नियाज…
नियाज खान ने लिखा कि ‘जिस मुस्लिम ने शिक्षा प्राप्त की वो लंदन, न्यूयॉर्क का मेयर बना… अमेरिका में गवर्नर और लेफ्टिनेंट गवर्नर बना। लेकिन जिसने कट्टरता और अंधविश्वास को अपनाया, वह मैकेनिक, महिलाओं पर अत्याचार करने वाला या पंचर बनाने वाला बना। शिक्षा मुसलमानों के लिए रामबाण औषधि है, इसे समझें।’ 

मौलाना मदनी ने दिया था बड़ा बयान..  
आपको बता दें कि, मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान में कहा था कि ‘लंदन या न्यूयॉर्क में मुसलमान मेयर बन सकते हैं, लेकिन भारत में मुसलमान विश्वविद्यालय का कुलपति भी मुश्किल से बन पाता है।’ IAS नियाज खान ने इस बयान को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि भारत में शिक्षा और योग्यता रखने वालों के लिए कोई रोक नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News