BJP पर ISI से फंडिंग का आरोप लगाने पर घिरे दिग्विजय, मानहानि का केस दर्ज

Wednesday, Sep 18, 2019-05:31 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी और बजरंग दल को लेकर दिए अपने विवादित बयान के कारण परेशानियों से घिरते जा रहे हैं। इस बयान को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।


बता दें कि मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि बीजेपी और बजरंग दल के लोग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे लेते हैं। इतना ही नहीं दिग्विजय ने यह भी कहा था कि, 'एक बात और बताऊं, पाकिस्तान से आईएसआई के लिए जासूसी मुसलमान कम कर रहे हैं, गैर-मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं। इस बात को भी समझ लीजिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News