कोरोना से बचाव के लिए इस डॉक्टर ने बताए ये 4 आसान उपाय, आपको भी जानने चाहिए..
Tuesday, Apr 20, 2021-06:53 PM (IST)
खरगोन(वाज़िद खान): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल मीडिया पर कई सुझाव दिए जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में ऋत्विक हॉस्पिटल के एमडी डॉ सुरेश रांका ने अपने कुछ टिप्स दिए हैं जो कोरोना को मात देने में कारगार साबित हुए हैं। वे सनावद में पिछले 35 सालों से कार्यरत है। विगत वर्ष में उन्होंने कई कोरोना मरीजों का सफल उपचार किया है।
उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 4 सरल उपाय के बारे में विस्तृत में जानकारी दी है। उनके इस वीडियो में कोरोना से प्राकृतिक रूप से कैसे लड़ सकते है यह बताया गया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।