किसान ने मांगा 15 साल का हिसाब, तो भड़क गए पूर्व मंत्री, बोले- जनता का सत्यनाश कर रहे हो, किसान भी देता रहा जवाब
Friday, Oct 31, 2025-01:30 PM (IST)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव उस समय आपा खो बैठे जब एक किसान ने उनसे 15 साल का हिसाब मांग लिया। ग्राम गड़ाजर में किसानों के बीच पहुंचे यादव और किसान के बीच तीखी बहस हो गई। किसान के सवाल पर भड़कते हुए यादव ने कहा, ‘तुम जैसे एलिमेंट लोग ही जनता का सत्यानाश कर रहे हैं।’
किसान ने पूर्व विधायक लाखन सिंह यादव से मंगा 15 साल का हिसाब, तो भड़क गए पूर्व विधायक, देखें वीडियो
— Praveen sharma (@impraveenNOG) October 31, 2025
पूर्व विधायक लाखन सिंह की किसानों से तीखी झड़प, बोले तुम जैसे एलिमेंट ही जनता का सत्यानाश कर रहे हैं
यादव ने नाम लिए बैगर कहा मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज भी नहीं कर सकते! #gwalior pic.twitter.com/2tmvUAj3G6
इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही मौजूदा विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस पर पूर्व मंत्री ने जवाब देते हुए कहा ‘मेरे कार्यकाल में जनता ने कभी मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए। आज भाजपा का विधायक है, दो साल में ही कितनी बार मुर्दाबाद के नारे लग गए।’

लाखन सिंह यादव ने आगे कहा कि ‘मेरा मुकाबला तो उसके पूर्वज भी नहीं कर सकते।’ जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में अतिवृष्टि के कारण किसानों की धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। किसानों की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री लगातार गांवों का दौरा कर रहे हैं, लेकिन जगह-जगह उन्हें विरोध और सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

