कांग्रेस के पूर्व मंत्री के दावे से मध्य प्रदेश में हलचल! शारिक मछली को छुड़वाने की सिफारिश लेकर दिल्ली गया था BJP MLA का भतीजा !

Thursday, Sep 04, 2025-08:31 PM (IST)

(MP DESK): पूर्व मंत्री कमलेश्रर पटेल के एक दावे ने मध्य प्रदेश में सनसनी फैला दी है। यहा दावा लव जिहाद, अवैध ड्रग्स जैसे आरोपों में घिरे मछली परिवार को लेकर है। पूर्व मंत्री कमलेश्वर का आरोप है कि भाजपा विधायक का भतीजा शारिक ‘मछली’ को छुड़वाने की सिफारिश करने गया था। दिल्ली में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग सदस्य प्रियंक कानूनगो के पास जाकर जिसने ये सिफारिश की थी वो कोई और नहीं भाजपा विधायक विश्वामित्र पाठक का भतीजा जैनेंद्र पाठक था।

PunjabKesari

"X" पर पोस्ट करते हुए पटेल ने सनसनीखेज दावा किया है। पटेल ने भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ भाजपा विधायक के भतीजे की फोटो भी शेयर की है। जिसके बाद सियासी तूफान मच गया। फोटो में जैनेंद्र पाठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम सीएम हिमंता बिस्वा और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा के साथ दिख रहा है।

PunjabKesari

कमलेश्वर पटेल ने आरोप लगाया है कि जैनेंद्र पाठक की पूरे देश में भाजपा नेताओं के साथ गहरी नज़दीकी है। कई केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं के साथ उसके बढ़िया संबंध है। पटेल ने इसे भाजपा का दोहरा चरित्र बताया  है। पटेल ने  सीएम मोहन पर हमला बोलते हुए कहा है कि  यादव जी मंच से ‘मछली’ का घर गिरवाकर नैतिकता की बातें करते हैं और दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के विधायक का भतीजा  मानवाधिकार आयोग में मिठाई लेकर ‘मछली’ जैसे माफिया को बचाने पहुँचता है। यही नहीं, भाजपा विधायक का भतीजा ख़ुद कह रहा है कि ‘मछली’ उसका बिज़नेस पार्टनर भी है।

 

PunjabKesari

वहीं इस मामले पर प्रियंक कानूनगो का X पर किया गया पोस्ट काफी चर्चा में हैं।  प्रियंक कानूनगो ने कहा कि मेरे दिल्ली शासकीय आवास पर जैनेंद्र पाठक नाम का  व्यक्ति स्वयं को मध्यप्रदेश का निवासी बता कर मुलाक़ात के लिए आया। मुझसे मिलकर बोला कि “वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है, उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए।” मैंने उसको डाँट कर भगा दिया ,वो अपने साथ लाई मिठाई देना चाह रहा था जो कि वो जाते वक्त घर के दरवाजे पर छोड़कर भाग गया। हमने पुलिस को शिकायत कर दी है

लिहाजा इस सियासी घटनाक्रम के सामने आने के बाद प्रदेश में दोनों दलों में घमासान होना तय है। प्रियंक कानूनगो के X पर लिखे पोस्ट पर कमलेश्वर पटेल ने बहुत बड़ा दावा करके विधायक विश्वामित्र पाठक और भतीजे जैनेंद्र पाठक पर सवाल खड़े कर दिए हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News