सड़क हादसा: खलघाट फोरलेन पर कारों की भिड़ंत, मौके पर मची चीख-पुकार, 4 की मौत

Thursday, Oct 09, 2025-10:22 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खलघाट फोरलेन पर सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही स्वीप्ट कार और ओमनी कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

PunjabKesariयह घटना बड़गौड़ा थाना क्षेत्र के अवलाये ब्रिज के पास की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News