हिंदू महिलाओं का क्रिश्चियन धर्म के पादरियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, बोली-पैसों का दिया गया लालच, भारी बवाल
Sunday, Oct 26, 2025-05:38 PM (IST)
मैहर (प्रशांत शुक्ला): मैहर से धर्म परिवर्तन के आरोप पर खूब हंगामा हुआ। इसको लेकर महिलाओं ने खूब बवाल किया। देवधरा तालाब के पास स्थित विवेक नगर इलाके में कुछ हिंदू महिलाओं ने क्रिश्चियन धर्म के पादरियों और उनके सहयोगियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया है। महिलाएं सामूहिक रूप से मैहर कोतवाली पहुंचीं और पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी है।
मैहर से धर्म परिवर्तन का मामला, हिंदू महिलाओं ने क्रिश्चियन धर्म के पादरियों और उनके सहयोगियों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगाया..इसको लेकर खूब हंगामा हुआ#Christianity #Conversion #Mehar #MadhyaPradesh #HinduWomen pic.twitter.com/nXG2RvowM1
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 26, 2025

जानकारी के मुताबिक हिंदू महिलाओं का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ लोग मदद और पैसों का लालच देकर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहे थे। महिलाओं का कहना है कि उन्हें कई बार ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया गया और धमकाया भी गया। लेकिन उन्होंने बात मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद वो थाने पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि जब ये महिलाएं शिकायत लेकर पुलिस थाने जाने लगीं, तभी रास्ते में कुछ क्रिश्चियन महिलाओं ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इसके साथ ही शिकायत न करने से भी रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झूमा-झटकी की स्थिति भी बन गई।
धर्मांतरण की सूचना फैलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और विवेचना शुरू कर दी गई है।

