मैं अपने बच्चे के साथ कमरे में कैद हूं,बाहर ससुराल वाले मारने के लिए खड़े हैं,कोई तो मदद करे, महिला के वीडियो ने मची सनसनी

Sunday, Oct 19, 2025-03:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक महिला का वीडियो वायरल होने से सनसनी फ़ैल गयी।  महिला ने वीडियो में बताया की वो कमरे में अपने छोटे बच्चे के साथ बंद है, कमरे के बाहर  उसके ससुराल वाले उससे मारने करने के लिए खड़े है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और मौके पर पहुंची, महिला को कमरे से निकाला गया।  जांच में सामने आया की महिला ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और पति से विवाद के चलते वीडियो बनाकर वायरल किया था।

महिला ने अपने आप ही खुद को कमरे में बंद कर लिया था

PunjabKesari

दरअसल इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के शांति निकेतन इलाके से एक वीडियो वायरल हुआ था।  वायरल वीडियो में एक महिला कहती दिखाई दी की वो कमरे में बच्चे के साथ बंद है, लेकिन वो कमरे से बाहर नहीं निकल सकती क्योंति उसका पति और सास डंडा लेकर बाहर उसे मारने के लिए खड़े है। वीडियो में महिला असहाय और  मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है। वीडियो के आधार पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को ऐसी स्थिति वहां नहीं मिली

महिला और ससुराल वालों ने करा रखे हैं एक-दूसरे के खिलाफ केस

मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मी ने महिला से बात कर कमरा खुलवाया और उसके बाद उससे बात की। जब पुलिस ने जांच की तो कुछ और ही मामला निकला, महिला का उसके ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, महिला पर लसूड़िया थाने में ही पहले से केस दर्ज और खुद महिला ने गाजियाबाद में पति के खिलाफ एक केस दर्ज करवा रखा है।

महिला और उसके पति का पारिवारिक विवाद चल रहा है

प्रारम्भिक जांच में सामने आया की महिला काफी दिनों से गाज़ियाबाद में ही रह रही थी, अचानक से वह इंदौर आयी और घर में खुद को बंद कर वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो न तो कमरे के बाहर कोई मिला और न कमरा बाहर से बंद था। पुलिस महिला को अपने साथ लेकर लसूड़िया थाने पहुंची, पुलिस के मुताबिक महिला और उसके पति का पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसे लेकर दोनों की काउंसलिंग की जा रही है । लिहाजा वीडियो वायरल होने के बाद कुछ और ही बात कही जा रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News