घर के अंदर से आ रही थी चीखने की आवाज, दीवार फांदकर 16 साल की बेटी ने लूटने से बचा ली मासूम की आबरू
Tuesday, Sep 02, 2025-06:54 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में 16 साल की बेटी ने मासूम की आबरू लुटने से बचा ली। मामला जिले के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। जहां एक हैवान 7 साल की मासूम बच्ची को उसके ही घर के बाहर से अगवा कर उसके साथ हैवानियत करने लगा। लेकिन इसी बीच एक 16 वर्षीय लड़की ने फरिश्ता बनकर मासूम की जान बचा ली। समय रहते बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी से बच्ची को बचाया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। परिजनों ने फौरन देवेंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि 7 साल की पीड़ित बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक पड़ोस के ही एक 23 वर्षीय वहशी दरिंदे ने उसे अपनी हवस के चलते बहला फुसला कर अपने घर के अंदर ले गया और दोनों तरफ के दरवाजे लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा, इस बीच बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर पास की एक 16 वर्षीय लड़की ने बहादुरी का परिचय दिया। वह तुरंत दीवार फांदकर उस घर में कूद गई, जहां बच्ची के साथ यह जघन्य अपराध हो रहा था। उसने बिना डरे आरोपी का सामना किया और मासूम को उसके चंगुल से छुड़ाया। इस घटना ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उससे पूछताछ जारी है। वहीं एसपी ने भी 16 वर्षीय बच्ची की सराहना की और कहा कि उसे पुरस्कृत करने के लिए भी उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है।