रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के घर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी, 28 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलास

Saturday, Oct 25, 2025-02:12 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): लोकायुक्त पुलिस ने रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई कर लगभग ₹28.81 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई।

PunjabKesari, Indore News, Lokayukta Raid, Excise Officer, Corruption Case, Illegal Property, Dharmendra Bhadauria, MP News, Anti Corruption

लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, धर्मेंद्र भदौरिया हाल ही में 31 अगस्त 2025 को जिला अलीराजपुर से आबकारी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके खिलाफ मिली शिकायतों की जांच में कई आरोप सही पाए जाने पर 15 अक्टूबर 2025 को इंदौर, अलीराजपुर और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए। कार्रवाई के दौरान भदौरिया के घर और बैंक लॉकरों से भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहने, नकदी और संपत्ति संबंधी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त टीम के मुताबिक, अब तक लगभग ₹10.20 करोड़ मूल्य के आभूषण, कई बैंकों में जमा लाखों रुपये की नकदी, और कई भू-संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

डीएसपी सुनील तलन ने बताया कि भदौरिया के पांच बैंक लॉकर खोले गए, जिनमें से सभी में कीमती आभूषण और दस्तावेज मिले। पूरी कार्रवाई के बाद संपत्तियों का मूल्यांकन जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भदौरिया की कुल संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कई गुना अधिक है। विभाग अब उनके निवेश, बैंक खातों और संपत्ति के स्रोतों की विस्तृत जांच करेगा, ताकि आगे की कानूनी कार्यवाही की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News