IPS पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाने वाली महिला की बहन बोली- उसके आरोप झूठे, उसने पापा को भी बदनाम किया था

Saturday, Oct 25, 2025-02:33 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस के सीनियर आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में अब एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। जिस योग शिक्षिका ने आईजी डांगी पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसके परिजनों ने ही अब उसके आरोपों को झूठा बताया है।

मीडिया से बातचीत में शिकायतकर्ता महिला की बड़ी बहन और जीजा ने कहा कि उनकी छोटी बहन “बचपन से ही विवादित व्यवहार करती रही है” और वह पहले भी “पिता और जीजा पर झूठे आरोप” लगा चुकी है। बहन ने बताया कि जब वह नाबालिग थी, तब भी कई बार अलग-अलग लड़कों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। परिजनों का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला का व्यवहार संदिग्ध रहा है और वह पहले भी ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल रही है। जीजा ने बताया कि वह पारिवारिक विवादों में झूठे आरोप लगाकर पैसे की मांग करती थी। उन्होंने कहा “अब उसने एक ईमानदार अधिकारी को निशाना बनाया है।”

इधर, महिला का एक कथित ऑडियो क्लिप भी सामने आया है, जिसमें वह खुद यौन उत्पीड़न की बात से इनकार करती सुनाई दे रही है। ऑडियो में वह एक युवक से बातचीत में कहती है कि “आईजी डांगी ने उसके साथ ऐसा कुछ नहीं किया।”

अब तक की जांच में सामने आए तथ्य
आरोप लगाने वाली महिला एक एसआई की पत्नी है। उसका दावा है कि पिछले 7 सालों से आईपीएस रतनलाल डांगी उसका मानसिक और शारीरिक शोषण कर रहे हैं। वहीं, आईपीएस डांगी ने डीजीपी को लिखित शिकायत दी है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। डांगी के मुताबिक, महिला जहर लेकर धमकी देने और वीडियो कॉल पर निगरानी रखने जैसी हरकतें कर रही है। सूत्रों के अनुसार, लोकल पुलिस और विजिलेंस दोनों ही पक्षों के पुराने केस और साक्ष्य की जांच कर रही है। महिला के खिलाफ पहले से दर्ज शिकायतों और दस्तावेजों को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News