2 करोड़ का जुआ था वो...जिला पंचायत सदस्य के भाई का बड़ा दावा! पुलिस बता रही 14 लाख...मचा हड़कंप
Thursday, Oct 23, 2025-06:04 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा पुलिस टीम गठित की गई है। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य जुआरी शशिकांत शुक्ला उर्फ छोटू शुक्ला के भाई ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि दो करोड़ का जुआ था वो क्यों नहीं दिखा रही मीडिया..? इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि थाना सिविल लाइन पुलिस को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान देरी रोड में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान निर्मणाधीन मैरिज गार्डन पर पहुंची। जुआ के फड़ में हार जीत का दाव लगा रहे 24 जुआरी को पकड़े गए। उनके साथ ही पुलिस ने वहां से 14,10,000 रुपये नगद राशि, 26 मोबाइल फोन, 3 कार एवं ताश की गड्डी, कुल संपत्ति कीमत करीब 50 लाख रुपए बरामद करने की बात कही है।

पकड़े गए आरोपियों की लिस्ट
1. इन्द्रजीत सिह पिता सुमरत सिह बुन्देला नि. गठेवरा
2. महेश पिता मुरारीलाल रैकवार नि. सौरा रोड छतरपुर
3. संतोष पिता द्वारका प्रसाद अग्रवाल नि. गांव की देवी छतरपुर
4. सुनील कुमार चौबे पिता जगदीश प्रसाद चौबे नि. बस स्टैण्ड छतरपुर
5. रामभरत पटेल पिता मंगलदीन पटेल नि. देरी रोड छतरपुर
6. सुशील अवस्थी पिता रामरतन अवस्थी नि चौबे कालोनी छतरपुर
7. राहुल शुक्ला पिता जागेश्वर नि. विष्णुबिहार कालोनी सनसिटी छतरपुर
8. देवीदीन पिता कमोदा कुशवाहा नि. ललौनी
9. ओमप्रकाश दुबे पिता राधिका प्रसाद दुबे नि. परिहार मार्केट गली नं0 1 छतरपुर
10. शैलेन्द्र उर्फ सलिल गुप्ता पिता बाबूलाल नि. बजरिया छतरपुर
11. सुशील पिता बद्रीप्रसाद पांडेय नि. खैरी थाना बमीठा
12. शशिकांत शुक्ला उर्फ छोटू शुक्ला पिता रामेश्वर शुक्ला नि पठापुर तिगड्डा छतरपुर
13. सीताराम उर्फ उपकार असाटी पिता शांतकुमार नि. हटवारा छतरपुर
14. वीरेन्द्र पिता मुन्नालाल पांडेय नि. खैरी
15. सूर्यप्रताप सिह पिता बहादुर सिह नि. आजाद चौक छतरपुर
16. अंशुल मिश्रा पिता रामकृपाल मिश्रा नि. चन्द्रपुरा
17. मंगल सिह पिता शत्रुघन सिह चौहान नि. पठापुर रोड छतरपुर
18. हर्ष यादव पिता मुलायम सिंह यादव नि. रेडियो कालोनी छतरपुर
19. कैलाश मिश्रा पिता राजाराम मिश्रा नि. चन्द्रपुरा
20. सतीष कुमार खरे पिता सोहन लाल नि. देरी रोड छतरपुर
21. अजय कुमार अग्रवाल उर्फ मम्मू चौधरी पिता अशोक कुमार अग्रवाल नि. विश्वनाथ कालोनी हाल हटवारा छतरपुर
22. अरुण गुप्ता पिता देवराज गुप्ता नि. बिजावर नाका छतरपुर
23. लखन पचौरी पिता रामसनेही नि. महेबा थाना गोयरा
24. ऋषि सिह पिता पंचम सिह नि. नारायनपुरा सिद्धेश्वर मंदिर के पास छतरपुर

इन सभी के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई, क्षेत्र का माहौल खराब करने पर अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत भी कार्रवाई की गई, विवेचना कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

