MY हॉस्पिटल के चूहा कांड पर जयस का बड़ा धरना, डीन, सुपरिटेंडेंट समेत दोषियों पर कार्रवाई की मांग
Monday, Sep 22, 2025-01:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एमवाय अस्पताल में जयस संगठन ने चूहा कांड के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संगठन ने डीन और सुपरिटेंडेंट सहित दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
रातभर धरना जारी
कार्यकर्ता रातभर से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए बिना धरना खत्म नहीं होगा। जयस संगठन ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच कर सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।