MY हॉस्पिटल के चूहा कांड पर जयस का बड़ा धरना, डीन, सुपरिटेंडेंट समेत दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Monday, Sep 22, 2025-01:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एमवाय अस्पताल में जयस संगठन ने चूहा कांड के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। संगठन ने डीन और सुपरिटेंडेंट सहित दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari, Indore Protest, MY Hospital, Jays Sangathan, Rat Infestation, Hospital Strike, Health Safety, Staff Action Demand, Indore News, Medical Negligence, Hospital Complaint, Protest For Justice, Madhya Pradesh News

रातभर धरना जारी
कार्यकर्ता रातभर से अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए बिना धरना खत्म नहीं होगा। जयस संगठन ने अस्पताल प्रशासन से कहा कि दोषियों के खिलाफ जांच कर सजा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News