जीतू पटवारी का बड़ा खुलासा, बोले- BJP सरकार हर काम पर लेती है 50% कमीशन, घर-घर शराब पहुंचाकर युवाओं को कर रही बर्बाद

Sunday, Nov 02, 2025-03:31 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन शिविर शुरू हो रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर ‘संगठन सृजन अभियान’ के बाद पार्टी संगठन को नई दिशा देने के लिए आयोजित किया गया है। इसमें नए जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, नीतियों और संगठनात्मक मूल्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी।


पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर का आगाज
पटवारी ने बताया कि शिविर में SIR सहित कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता नए जिलाध्यक्षों को सांगठनिक कार्यप्रणाली, जनसंपर्क रणनीति और कांग्रेस के ऐतिहासिक मूल्यों से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह शिविर प्रदेश में कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

शराब नीति और नशे पर तीखा बयान
राज्य की शराब नीति को लेकर पटवारी ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ‘शराब और नशे से युवा पीढ़ी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन सरकार शराब से 17 हजार करोड़ का राजस्व लक्ष्य रखकर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही है।’

बीजेपी सरकार पर हमला- ‘50% कमीशन की सरकार’
पटवारी ने मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘मध्य प्रदेश 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है। कानून-व्यवस्था शून्य है, और बीजेपी के सांसद-नेता जनता को थप्पड़ मारने तक से नहीं चूकते। यह उनकी असली संस्कृति है।’ उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ‘यह 50% कमीशन की सरकार है। घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है, किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, जबकि मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीदकर रोज 25 लाख रुपए उसका रखरखाव कर रहे हैं।’

अंबेडकर के विचारों पर प्रहार का आरोप
पटवारी ने कहा कि बीजेपी डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को खत्म करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहब की मूर्ति नहीं लगने के पीछे बीजेपी सरकार का हाथ है। उनके समर्थक उनका अपमान करते हैं और सरकार चुप रहती है।’

‘कांग्रेस की सरकार थी पारदर्शी और जनता के साथ’
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल के शासन में न तो कमीशनखोरी थी, न नेताओं ने जनता से दुर्व्यवहार किया, और न ही घर-घर शराब पहुंचाई गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता के हितों के लिए खड़ी रही है और आगे भी सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दे उठाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News