विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर गदगद हुए जीतू, बोले- सौदेबाजी, घमंड, गुंडई को जनता ने जवाब दे दिया
Saturday, Nov 23, 2024-02:25 PM (IST)
भोपाल : मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को 7228 वोटों से हराया। कांग्रेस की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा को आड़ों हाथ लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।
जीतू पटवारी ने कहा कि रामनिवास रावत अब अधिकृत रूप से पूर्व विधायक हो चुके हैं! सौदेबाजी, घमंड, गुंडई को विजयपुर की जनता ने जवाब दे दिया है!! उन्होंने कहा कि विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है। कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया! पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे! फिर भी डटे रहे! कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था! बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है!
पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया! कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया! मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए बांटे गए! उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है! मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं! इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं !