बागेश्वर धाम में टेंट हादसे के पीड़ित परिवार के लिए महाराज ने कर दी बड़ी घोषणा

Friday, Jul 04, 2025-03:22 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को टेंट गिरने से हुई दुर्घटना में अयोध्या के निवासी श्यामा लाल कौशल की मौत हो गई थी। इस हादसे को लेकर बागेश्वर महाराज ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही साथ पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार को 3 जुलाई को मिली पूरी दक्षिणा दी जाएगी। जिसकी बागेश्वर महाराज ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर मंच से घोषणा की।

PunjabKesari

बागेश्वर महाराज ने कहा कि आज के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा उल्लास तो नहीं, कल जो प्राकृतिक घटना हुई, हमने ऐसा विचार किया कि कल जो चढ़ोत्तरी मिली, उस पूरी चढ़ोत्तरी को मृतक परिवार को सौंपा जाए ताकि उनका जीवन चल सके और तो हम कुछ दे नहीं सकते, इतनी सामर्थ्य नहीं है, क्योंकि लौटा नहीं सकते। आप सभी भगवान से प्रार्थना करें कि सबको सुरक्षित और स्वस्थ रखे। आप सब प्रसन्न रहें।

यह है पूरा मामला...

बागेश्वरधाम धाम में अयोध्या से दर्शन करने आये हुए लोग ठहरे हुए थे। गुरुवार की सुबह 7:00 बजे मंदिर में आरती के बाद बारिश होने लगी इससे बचने के लिए सभी लोग टेंट के नीचे भागे, लेकिन कुछ ही देर बाद टेंट में पानी भरने से टेंट गिर गया। जहां इसमें दबकर कई लोग घायल हो गए तो वहीं एक की मौत हो गई। हादसे में राजेश, सौम्या, पारुल, उन्नति हैं तो लाला श्यामलाल कौशल नाम के भक्त की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News