इंदौर में बीच सड़क भारी हंगामा, महिला ट्रैफिक आरक्षक के साथ मारपीट, वर्दी तक फाड़ डाली,तगड़ा बवाल

Wednesday, Oct 15, 2025-03:53 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से क्राइम की एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ मारपीट हुई है। आरोपी युवती ने आरक्षक महिला के साथ झूमाझटकी की और वर्दी तक फाड़ दी। दरअसल ई-रिक्शा के किराए को लेकर हुए विवाद में सड़क पर  घमासान देखने को मिला।

PunjabKesari

दो महिलाओं के बीच किराए को लेकर हो रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक ई-रिक्शा में सवार दो महिलाओं के बीच किराए को लेकर विवाद हो रहा था. इसी दौरान समझाइश और शांति कराने के लिए महिला ट्रैफिक आरक्षक पहुंचती है लेकिन एक युवती ने पुलिस के साथ ही मारपीट कर दी।  आरोपी युवती ने न सिर्फ महिला आरक्षक के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनकी वर्दी भी फाड़ दी।

महिला आरक्षक विवाद सुलझाने पहुंची थी

पूरी घटना पाटनीपुरा चौराहे की है, जहां पूर्वी ट्रैफिक थाने में पदस्थ महिला आरक्षक दामिनी पाटिल ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थीं। आरक्षक दामिनी ने बताया कि उन्होंने चौराहे पर एक ई-रिक्शा में दो महिलाओं को झगड़ते देखा, जिसके बाद वह विवाद शांत कराने पहुंचीं। झगड़ा रिक्शे के किराए को लेकर हो रहा था।

दामिनी के अनुसार, जब उन्होंने झगड़ रही युवती को शांत करने की कोशिश की, तो वह उल्टा उन्हीं से बहस करने लगी और गाली-गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आई। इस दौरान युवती ने आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी।

पुलिस ने महिला आरक्षक की शिकायत पर आरोपी युवती गौरी, पिता अशोक सारस्वत, निवासी नेहरू नगर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, अभद्र व्यवहार और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News