मंत्री कैलाश ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली, गाए भजन, नाचते दिखे बुजुर्ग, बोले- घर की लक्ष्मी को प्रसन्न रखना ही असली पूजा

Sunday, Oct 19, 2025-06:43 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): परदेसीपुरा स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स के पास वृद्धाश्रम समाज कल्याण परिसर में इस साल भी दीपावली का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, नगर निगम जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण से हुई। इसके बाद बच्चों और बुजुर्गों ने मिलकर दीप प्रज्वलन और आतिशबाजी के साथ दीपावली मनाई। माहौल में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला। स्कूल के बच्चों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

PunjabKesari, Indore News, MP News, Kailash Vijayvargiya, Ramesh Mendola, Diwali Celebration, Old Age Home, Social Welfare, Indore Events, Positive Message, Festival of Lights, Public Event, Cultural Program, Spiritual Message, Women Empowerment

भजनों और अंताक्षरी से गूंजा वृद्धाश्रम
आयोजन के दौरान भजनों की प्रस्तुति दी गई और अंताक्षरी प्रतियोगिता ने सभी को उत्साहित कर दिया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और मंच से अपने संबोधन में परिवार और समाज के मूल्यों पर बात की।

घर की लक्ष्मी को प्रसन्न रखना सबसे बड़ा धर्म- कैलाश
अपने संबोधन में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि दीपावली का संदेश यही है कि घर की लक्ष्मी को हमेशा प्रसन्न रखो। घर में साफ-सफाई और सकारात्मकता बनाए रखो। ईश्वर जाति या धर्म नहीं देखते, वे वहीं आते हैं जहां प्रसन्नता और पवित्र भावना होती है।  उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में विधायक रमेश मेंदोला की चुटकी लेते हुए कहा कि अब रमेशजी क्या ले जाएंगे, चक्कर ये है कि किसके लिए ले जाएंगे। इस पर मंच पर मौजूद लोगों ने ठहाके लगाए।

महिलाओं को दिया विशेष संदेश
विजयवर्गीय ने महिलाओं से कहा कि भोजन बनाते समय मोबाइल ऑन न करें, बल्कि कीर्तन करें या भगवान का नाम लें। भोजन बनाते वक्त विचार अच्छे होने चाहिए। भगवान भाव के भूखे हैं। बहन भी लक्ष्मी का स्वरूप है, भाईदूज पर बहन को खुश रखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News