मंत्री कैलाश का महामंत्री रणदिवे को लेकर बड़ा बयान, मैं जो पौधा लगाता हूं उसे काटता नहीं, पदाधिकारियों की जानकारी मुझे 8 दिन पहले से थी

Sunday, Oct 26, 2025-07:58 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बड़ा बयान सामने आय़ा है। महामंत्री गौरव रणदिवे को लेकर कैलाश ने कहा है कि मैं जो पौधा लगाता हूं उसे काटता नहीं हूं। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने कुछ दिन पूर्व प्रदेश भाजपा पदाधिकारी की सूची जारी की है, जिसमें इंदौर जिले से चार दिग्गज नेताओं को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है। इसी को लेकर आज पदाधिकारियों का भाजपा कार्यालय पर आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर  बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महामंत्री गौरव रणदिवे को लेकर बोले कैलाश- मैं जो पौधा लगाता हूं उसे काटता नहीं हूं..

 

PunjabKesari

पदाधिकारियों की जानकारी मुझे 8 दिन पहले मिल चुकी थी-कैलाश

इसी दौरान  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से एक बड़ा बयान दे दिया। कैलाश ने कहा कि पदाधिकारियों की जानकारी मुझे 8 दिन पहले मिल चुकी थी, पार्टी का नेता होने के नाते में यह बात हजम कर गया था, मैंने किसी से नहीं बोला था। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले कि मेरा सौभाग्य है कि  मुझे राजनीति में जब-जब अवसर मिला है,  मैंने गौरव जी को आगे बढ़ाने का काम किया है।

PunjabKesari

 मुझे कौन सी बात कब हजम करना है वह मेरा दायित्व है-कैलाश

महामंत्री बनने के बाद भी सोशल मीडिया पर चल रहा है मंत्री के विरोध के बाद भी गौरव महामंत्री बन गए। मंत्री विजयवर्गीय बोले मैं जो पौधा लगता हूं उसे कभी काटता नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा मुझे 8 दिन पहले मालूम था निशांत जी महामंत्री बनने वाले हैं, गौरव जी उपाध्यक्ष बनने वाले हैं।  फर्क सिर्फ इतना रहा कि वो महामंत्री बन गए और निशांत जी उपाध्यक्ष बन गए। संगठन की मर्यादा इसी में है। मैं राष्ट्रीय महामंत्री रहा,  मुझे कौन सी बात कब हजम करना है वह मेरा दायित्व है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News