इंदौर कांड पर मंत्री कैलाश के बयान से मचा बवाल, विपक्ष ने बताया महिला विरोधी सोच

Monday, Oct 27, 2025-05:27 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर्स से छेड़छाड़ के शर्मनाक मामले ने तूल पकड़ लिया है। वहीं, राज्य के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने विवाद को और भड़का दिया है। मंत्री ने कहा कि “खिलाड़ियों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए थी।” उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में आग लगा दी है।

विपक्ष का कहना है कि यह बयान बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने मंत्री से सार्वजनिक माफी की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है, न कि दोष उन पर मढ़ना।”

वहीं महिला संगठनों ने भी इस बयान की निंदा की है और कहा कि इस तरह की टिप्पणी पीड़ितों को शर्मिंदा करने वाली मानसिकता को बढ़ावा देती है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इंदौर का यह मामला अब महिला सुरक्षा बनाम सियासी जिम्मेदारी की बहस में बदल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News