नो कार डे पर मंत्री जी का दिखावा! घर से ई रिक्शा पर निकले, फोटो खिंचवाकर कार से हुए रवाना
Monday, Sep 22, 2025-02:01 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने आज नो कार डे के अवसर पर मीडिया के सामने अनोखा अंदाज दिखाया। मंत्री जी ने बस और ई-रिक्शा का इस्तेमाल कर फोटो और वीडियो बनवाए, जनता को संदेश दिया कि आज कार का इस्तेमाल न करें। हालांकि, स्टाफ के अनुसार, सुबह ई-रिक्शा से राजवाड़ा तक गए, फिर बस से देवगुराड़ा तक सफर किया, लेकिन इसके बाद बाईपास से कार में बैठकर भोपाल के लिए रवाना हो गए।
विशेषज्ञ और जनता इस पर सवाल उठा रहे हैं कि यदि मंत्री जी वास्तव में पेट्रोल बचाने और नो कार डे का संदेश देना चाहते थे, तो पूरे दिन बस या ई-रिक्शा का ही इस्तेमाल करना चाहिए था। यह पहली बार नहीं है जब मंत्री तुलसी सिलावट मीडिया के सामने दिखावे के लिए फोटो और वीडियो बनवाते नजर आए हों। इससे पहले भी उनके कई ऐसे वायरल वीडियो और फोटो सामने आ चुके हैं।