फर्जी वोटिंग के जरिये ही नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो सके हैं-जीतू पटवारी
Thursday, Sep 04, 2025-06:57 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इन दिनों कांग्रेस ने देशभर में ''वोट चोर,गद्दी छोड़''का अभियान चलाया है । इसी कड़ी में आज इंदौर में भी कांग्रेस ने ''वोट चोर,गद्दी छोड़''सभा का आयोजन किया । इंदौर के कलेक्ट्रेड चौराहे पर हुई इस सभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।
फर्जी वोटिंग के जरिये ही प्रधानमंत्री तीसरी बार सत्ता पर काबिज-जीतू
जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री पर वोट चोरी के संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि फर्जी वोटिंग के जरिये ही प्रधानमंत्री तीसरी बार सत्ता पर काबिज हो सके है ।इसके अलावा जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की प्रदेश में भ्रस्टाचार चरम पर पहुँच गया है । नगर निगम में भी फर्जीवाड़ा हो रहा है तो अस्पतालों में अब चूहे मासूम बच्चों की जान ले रहे है।
वहीं इस प्रदर्शन में इंदौर कांग्रेस में गुटबाजी भी नजर आई । इंदौर के कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने सभा से दूरी बनाई । वही दूसरी ओर बारिश ने भी कांग्रेस की इस सभा पर पानी फेर दिया ।