नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 12 गाड़ियों को लगाई आग, केंद्र सरकार के विरोध में छोड़ा लेटर

Saturday, Jan 22, 2022-01:16 PM (IST)

कांकेर(शिवम दुबे): छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के पखांजूर सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चारोली में बड़ी नक्सलियों बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी 12 गाड़ियों को की आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने धोड़राज थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दिया है।

PunjabKesari
बता दें कि, इरपनार -पेंडूगा में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बनाई जा रही है। माओवादियों ने 9 ट्रैक्टर, 2 जेसीबी और एक ग्रेडर जला दिया। नक्सलियों ने एक लैटर भी छोड़ा है जिस पर जनता से अपील करते हुए सरकार की नीतिओं का बहिष्कार करने की बात कही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News