लाड़ प्यार में बच्चे को दी जेली, खाते ही डेढ़ साल के लाडले ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Tuesday, May 27, 2025-12:44 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय) : सीहोर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर अभिभावक को झकझोर कर रख दिया है। जहांगीरपुर गांव में लाड़-प्यार में परिजनों ने अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे को जेली खिला दी, लेकिन यह मिठास उसके जीवन की अंतिम मिठास साबित हुई। मासूम आयुष लोधी के गले में जेली फंस गई। परिजन भागते हुए उसे सीहोर के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

यह कोई सामान्य हादसा नहीं, यह हर माता-पिता के लिए एक गहरी चेतावनी है। प्यार में की गई छोटी-सी लापरवाही भी आपसे सबसे अनमोल रत्न को छीन सकती है। जहांगीरपुर के रहने वाले करण सिंह लोधी और उनका परिवार अपने डेढ़ साल के बेटे आयुष से बेहद प्यार करते थे। आयुष पूरे घर का लाडला था। परिजनों ने उसे खुश करने के लिए जेली खाने को दी। आयुष ने जैसे ही जेली खाई, वह अचानक रोने लगा और जोर-जोर से सांस लेने की कोशिश करने लगा। परिवार वालों को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है, लेकिन जब बच्चे की हालत तेजी से बिगड़ने लगी तो वे उसे लेकर जिला अस्पताल भागे।

PunjabKesari

डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित किया

जांच में सामने आया कि जेली बच्चे के गले में अटक गई थी और उसके कारण उसे सांस लेने में तकलीफ हुई। दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। वहीं सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता का कहना है कि छोटे बच्चों में भोजन निगलने की क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं होती। 3 साल से कम उम्र के बच्चों को गोल, चिपचिपी, सख्त या फिसलन भरी चीजें देना खतरनाक हो सकता है। ये चीजें गले में फंसकर दम घुटने का कारण बन सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News