संविधान को खत्म करने के लिए दलितों को टारगेट कर रही भाजपा सरकारें, भिंड पेशाब कांड पर बोले फूल सिंह बरैया

Wednesday, Oct 22, 2025-09:11 PM (IST)

भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : मध्य प्रदेश में दलितों से अमानवीय घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला भिंड से सामने आया है। जहां जिले के सुरपुरा में दलित युवक के साथ बंधक बनाकर मारपीट और पेशाब पिलाया गया। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना के बाद प्रदेश कि सियासत गरमा गई है। मामले में जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल और दलित नेता फूल सिंह बरैया ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने पर सुरपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: दलितों पर बढ़ते अत्याचारों से दहल उठा मध्यप्रदेश, भाजपा राज में “जुल्म का जंगलराज” चरम पर : जीतू पटवारी

कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामशेष बघेल सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने पीड़ित युवक से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और वही प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से वीडियो कॉल पर बात कराई। इस पूरे मामले पर फूल सिंह बरैया ने कहा दलित युवक के साथ जो घटना घटित हुई है, कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और जल्द न्याय दिलवाएगी। वहीं उन्होंने कहा अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरी कांग्रेस जल्द धरना प्रदर्शन करेगी।

फूल सिंह बरैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में इतना बड़ा कांड सरकार के इशारे पर हुआ है। क्योंकि भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है। इसलिए दलितों, पिछड़ें वर्गों को टारगेट कर रही है। एससी एसटी और ओबीसी को भाजपा टारगेट कर रही है। भाजपा चाहती है कि जैसे पहले ये वर्ग उनकी जी हजूरी करते थे, वैसे ही अब करें। इसलिए पुराना संविधान लाना चाहती है। ये प्रदेश लेबल से इंडिया लेबल तक बड़ा मिशन है भाजपा का।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के सुरपुरा गांव में एक 25 वर्षीय दलित युवक, जो पेशे से ड्राइवर है, के साथ तीन दबंगों  सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा - ने घृणित अपराध किया। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित युवक से घटना कि विस्तृत जानकारी दी। पीड़ित ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले दतावली गांव के सोनू बरुआ की बोलेरो चलाने का काम छोड़ दिया था और ग्वालियर के दीनदयाल नगर में अपने ससुराल में रहने लगा था। सोमवार रात आरोपी ग्वालियर पहुंचे, पीड़ित को जबरन कार में बिठाकर भिंड के सुरपुरा गांव ले आए। वहां पहुंचते ही उन्होंने पीड़ित की बेरहमी से पिटाई की, जबरन शराब पिलाई और फिर पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। पीड़ित की हालत बिगड़ने पर आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह फोन कर परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News