‘ये बेवड़ा मेरी जिंदगी बर्बाद कर खुशियां मना रहा’ चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी ने लगाए यौन उत्पीडन के आरोप

Thursday, Sep 25, 2025-08:19 PM (IST)

भोपाल: बहुजन समाज और राजनीतिक सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। भीम आर्मी चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर डॉ. रोहिणी घाबरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में रोहिणी ने कहा कि उन्होंने चंद्रशेखर को बहुजन आंदोलन का नायक बनाने की कोशिश की थी, लेकिन यही उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।


चंद्रशेखर रावण को बताया अय्याश-बेवड़ा
डॉ रोहिणी घावरी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चंद्रशेखर ने उन्हें समाज के सामने बदनाम किया और लोग अब उन्हें गलत नजर से देखने लगे हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है, क्योंकि भाजपा उनके बचाव में लगी हुई है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘इस अय्याश बेवड़े आदमी को मैं बहुजन आंदोलन के लायक़ बना रही थी यही गलती है मेरी और इसने मुझे ही समाज के सामने बदनाम किया !!  पुलिस मेरी नहीं सुन रही क्योंकि बीजेपी इसको बचा रही है लेकिन समाज के सामने मैं साबित करूँगी की ग़लत मैं नहीं यह है !! बहुजन वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए षड्यंत्र का पर्दाफाश करती रहूँगी’ !!

इसे भी पढ़ें- जानिए रोहिणी घावरी और सांसद चंद्रशेखर के बीच पूरा विवाद.. दोस्ती से दुश्मनी तक.. जिसमें बुरी तरह फंसे हैं भीम आर्मी चीफ

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चंद्रशेखर के हाथ में एक ग्लास देखा गया है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि उसमें शराब है। हालांकि वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वायरल होने के बाद मामला और गरमा गया है। इस वीडियो और आरोपों के बाद बहुजन आंदोलन की राजनीति में नई बहस छिड़ गई है और समर्थकों तथा विपक्षी दलों में हलचल बढ़ गई है। डॉ. रोहिणी के पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिससे सियासत और भी गर्म हो गई है।

PunjabKesari


इसे भी पढ़ें- जानिए रोहिणी घावरी और सांसद चंद्रशेखर के बीच पूरा विवाद.. दोस्ती से दुश्मनी तक.. जिसमें बुरी तरह फंसे हैं भीम आर्मी चीफ

कौन हैं रोहिणी घावरी
रोहिणी घावरी एक सामाजिक कार्यकर्ता और पीएचडी स्कॉलर हैं, जो विशेष रूप से बहुजन समाज और दलित अधिकारों के मुद्दों पर सक्रिय हैं। वर्तमान में, रोहिणी स्विट्ज़रलैंड में कार्यरत हैं और एक एनजीओ भी चलाती हैं। उनका दावा है कि चंद्रशेखर ने उन्हें यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया और धोखा दिया। इसके बाद, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी, जिससे मामला और गरमा गया।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News