बागेश्वर बाबा की हिंदू यात्रा में शामिल हुए संजय दत्त और ग्रेट खली, भगवा झंडा लेकर बाबा के साथ किया पैदल मार्च

Monday, Nov 25, 2024-06:12 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू यात्रा के आज पांचवे दिन अभिनेता संजय दत्त और द ग्रेट खली शामिल हुए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त स्पेशल चार्टर प्लेन से सोमवार दोपहर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे कार से मऊरानीपुर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल हुए। नौ दिन चलने वाली इस यात्रा का समापन रामराजा सरकार की नगरी में होगा। इससे पहले भी संजय दत्त बागेश्वर धाम में पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलने आये थे।

PunjabKesari

बागेश्वर बाबा की सनातन हिंदू एकता यात्रा में शामिल होते हुए संजय दत्त ने हाथों में भगवा झंडा लहराकर लगभग डेढ़ से 2 किलोमीटर तक बागेश्वर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर इस यात्रा में पैदल चले।

PunjabKesari

बता दें कि जात-पात का भेद मिटाकर सभी हिंदुओं को एक करने के लिए सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे हैं। बागेश्वर धाम से ओरछा की 9 दिवसीय यात्रा चौथे दिन उत्तर प्रदेश की सीमा धसान नदी के किनारे देवरी बंधा पहुंची। रास्ते में महाराज सभी पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाते जा रहे हैं। हजारों की तादाद में पदयात्रा में शामिल लोगों की आंखों में सनातन हिंदू एकता का जुनून झलक रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News