भीम आर्मी चीफ पर स्कॉलर का हमला, बोली - समाज को दिखाऊंगी सच्चाई ,फर्जी नेता की उल्टी गिनती शुरू
Friday, Oct 24, 2025-12:48 PM (IST)
इंदौर। सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण फिर विवादों में हैं। इस बार उनका निशाना बन गई हैं स्कॉटलैंड में पढ़ाई कर रही पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सांसद रावण पर बड़ा हमला बोला।
डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर को ‘फर्जी नेता’ बताते हुए कहा कि उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया कि जो भी उनकी सच्चाई को AI या फेक प्रूफ करेगा, उसे 1 करोड़ का इनाम मिलेगा।
मामले का इतिहास:
3 महीने पहले डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए।
राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई, और कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है।
डॉ. रोहिणी ने कहा: “सच्चाई सामने आएगी, मैं अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए लड़ूंगी।”
स्कॉलर की कहानी:
डॉ. रोहिणी घावरी, इंदौर के बीमा अस्पताल में सफाईकर्मी की बेटी, 2019 में हायर एजुकेशन के लिए स्विट्जरलैंड गईं। वहीं पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क चंद्रशेखर रावण से हुआ और तीन साल तक रिलेशनशिप रहा। बाद में उन्होंने सांसद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
वर्तमान में डॉ. रोहिणी स्विट्जरलैंड में नौकरी कर रही हैं और अपनी एनजीओ गतिविधियों में भी सक्रिय हैं।
क्या होगा आगे?
सोशल मीडिया पर खुला मोर्चा, कानूनी लड़ाई और 1 करोड़ के इनाम का एलान—इससे स्पष्ट है कि मामला अभी और गरम होने वाला है।

