Chhattisgarh IPS पर यौन-उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप! SI की पत्नी बोली - बंगले पर बुलाते थे, DGP से की शिकायत

Thursday, Oct 23, 2025-01:42 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के वरिष्ठ आईपीएस रतनलाल डांगी पर सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी ने 7 साल से चल रहे कथित शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता पेशे से योग टीचर हैं और उन्होंने 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

महिला का दावा है कि उनकी पहली मुलाकात 2017 में कोरबा में हुई थी, जब डांगी वहां एसपी पद पर थे। धीरे-धीरे सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क बढ़ा। दंतेवाड़ा, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में पदस्थ रहते हुए डांगी ने कथित रूप से महिला को परेशान करना शुरू कर दिया।

पीड़िता ने बताया कि डांगी उन्हें अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में बंगले पर बुलाते, न आने पर तबादले की धमकी देते, और चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदस्थ रहते हुए भी वीडियो कॉल के जरिए सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक संपर्क का दबाव बनाते रहे। महिला के पास कई आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद हैं।

वहीं, IPS रतनलाल डांगी का कहना है कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और उन्हें बदनाम करने के लिए ये आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उन्होंने पूर्व में सीनियर अफसरों से कर दी थी।

डीजीपी ने आदेश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए।

यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में हिला देने वाला और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News