स्पा सेंटर में Sex रैकेट, नजारा देख दंग रही गई पुलिस, 5 लड़की 4 ग्राहक और दो मैनेजर गिरफ्तार गिरफ्तार
Saturday, Oct 25, 2025-03:26 PM (IST)
भिलाई: शहर के जुनवानी क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई चौहान बिजनेस पार्क की तीसरी मंजिल पर संचालित दो स्पा सेंटर, लोरेंज स्पा और लीवेलनेस स्पा पर की गई।

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत
कई दिनों से इन दोनों सेंटरों में देह व्यापार चलने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी आधार पर पुलिस ने गोपनीय प्लानिंग तैयार की। पुलिस ने पहले एक पाइंटर को ग्राहक बनाकर भेजा, और उसके सिग्नल मिलते ही एडिशनल एसपी (ICUAW) पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम, और स्मृति नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरविंदर सिंह अपनी टीम के साथ छापा मारने पहुंचे। जैसे ही पुलिस टीम अंदर दाखिल हुई, स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस ने किसी को बाहर निकलने नहीं दिया। मौके से 5 लड़कियों, 4 ग्राहकों और दोनों सेंटरों के मैनेजरों को हिरासत में लिया गया। पुलिस को वहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।
पुलिस ने बताया कि लोरेंज स्पा सेंटर से 3 लड़कियां, 2 ग्राहक, मैनेजर और एक वर्कर, जबकि लीवेलनेस स्पा से 2 लड़कियां, 2 ग्राहक, 1 मैनेजर और एक महिला वर्कर को हिरासत में लिया गया है। सभी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि इन दोनों स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। आज पुख्ता जानकारी मिलने के बाद टीम ने दबिश दी और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया। बताया जा रहा है कि सुपेला और स्मृति नगर क्षेत्र में कई स्पा सेंटरों में इस तरह का अवैध कारोबार चल रहा है, जिन पर पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद यह धंधा थम नहीं रहा।

