शिवराज-जीतू में छिड़ा वार! जीतू बोले- देश का कृषिमंत्री झूठ की खेती कब तक करेगा? शिवराज बोले-जा के पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर परायी
Wednesday, Sep 10, 2025-10:30 PM (IST)

MP DESK (देश शर्मा): केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी जंग छिड़ गई है । ये घमासान किसानों की समस्या को लेकर मचा है । और तो और इस लड़ाई में दोनों के समर्थक भी भिड़ गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे पर X पर निशाना साधा है। एक्स पर जीतू पटवारी ने एक पत्र जारी किया है।
अब किसानों से जुड़ा एक भी बयान आपकी जुबान से अच्छा नहीं लगता-जीतू
जीतू पटवारी X पर लिखा खेती और किसानों को लेकर आपकी बात सुनकर आश्चर्य के साथ गहरी चिंता में डूब जाता हूं। सोचता हूं, बीजेपी ने आपको कृषि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी क्यों और कैसे दे दी है? अब किसानों से जुड़ा एक भी बयान आपकी जुबान से अच्छा नहीं लगता देश का कृषि मंत्री झूठ की खेती कब तक करेगा?
शिवराज चौहान का जीतू पटवारी पर पलटवार
वहीं शिवराज चौहान ने भी जीतू पटवारी पर पलटवार किया है । शिवराज सिंह चौहान एक्स पर लिखते हैं - 'जा के पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर परायी। खड़गे जी, कांग्रेस के नेता अगर कभी जमीन से जुड़े होते, अगर कभी उन्होंने अपने देश के किसान की तकलीफ, परेशानी और दर्द को समझा होता, तो शायद आज किसानों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार नहीं करते। यही है आपका और आपकी कांग्रेस का असली चेहरा।
लिहाजा एक-दूसरे के खिलाफ खोला ये मोर्चा काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दो नेताओं के बीच छिड़े इस सोशल मीडिया वार में उनके समर्थक भी कूद गए है।