MP : भगवा ध्वज पर लिखा- इस्लाम जिंदाबाद, DJ पर बजाए ‘पाक आर्मी’ के गानें, ईद मिलादुन्नबी जुलूस के बाद तनाव
Saturday, Sep 06, 2025-02:00 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में शुक्रवार को निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस विवादों से भरा रहा। आरोप है कि भगवा ध्वज पर इस्लाम जिंदाबाद लिखने सहित जुलूस में पाकिस्तानी आर्मी गीत बजाए गए। हिन्दू संगठन ने कोतवाली थाना पहुंचकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर बवाल काटा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
खंडवा में शुक्रवार को निकले ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में हिंदूवादी संगठनों ने आरोप लगाया कि भगवा ध्वज पर काले रंग से "इस्लाम जिंदाबाद" लिखा गया और तालिबानी झंडे फहराए गए। जुलूस के दौरान डीजे पर पाक आर्मी के गाने भी बजाए गए। गणेश पांडालों के पास आतिशबाजी की गई और जलेबी चौक क्षेत्र के कल्लनगंज का नाम बदलकर "कल्लन अली गंज" बताया गया। जिसके बाद शुक्रवार रात हिंदू संगठन के अशोक पालीवाल, अनीस अरझरे, माधव झा, संकेत जोशी और मोनू गौर सहित कई लोग कोतवाली पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर सीएसपी अभिनव बारंगे और एसडीएम बजरंग बहादुर के सामने विरोध जताया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 299, 223 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर के अनुसार दो तीन अज्ञात आरोपीयों ने मिलादुन्नवी के जुलूस के दौरान सकल हिन्दु समाज कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय से भगवा झंडा अपने हाथों में लेकर उस पर काले रंग से इस्लाम जिंदाबाद का नारा लिखकर जोर जोर से सार्वजनिक स्थानों पर सभी के सामने फहराया गया जिससे सकल हिन्दु समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई ।