सब-इंस्पेक्टर की होटल के कमरे में लटकती मिली लाश,दरवाजा नहीं खोला तो तोड़कर देखा, पंखे पर लटकता मिला शव
Saturday, Oct 18, 2025-05:40 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है। अशोक नगर थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अक्षय कुशवाह ने होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस खबर के सामने आते ही सनसनी मच गई।

गोपाल होटल के कमरा नंबर 202 में रुके थे अक्षय कुशवाहा
अक्षय कुशवाह पिछली रात 1 बजे के बाद अशोक नगर से खरगोन के गोपाल होटल में पहुंचे थे। वो गोपाल होटल के कमरा नंबर 202 में रुके थे। मामला का पता तब चला जब सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तब पुलिस ने ताला तोड़ा और अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गई। कुशवाह होटल के रुम की चादर से पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर कोतवाली पुलिस थाने के टीआई बीएल मंडलोई के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है । लिहाजा पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। अक्षय कुशवाह वारंटी की तलाश में खरगोन आये थे लेकिन यहां पर होटल में उनका शव मिलने से सनसनी फैल गई।

