खुदाई में निकला 50 करोड़ का हीरा, लेकिन जांच की तो सामने आया ये सच, पार्टनरों में मचा हड़कंप
Saturday, Oct 25, 2025-06:57 PM (IST)
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में जिस 150 कैरेट के “नायाब हीरे” को लेकर बीते दिनों हड़कंप मच गया था, उसकी हकीकत अब सामने आ चुकी है। जांच में पता चला है कि वह बेशकीमती हीरा नहीं, बल्कि किस्ट लाइन क्वार्ट्ज है। खनिज विभाग ने पुष्टि की है कि यह कोई मूल्यवान रत्न नहीं है।
दरअसल, कृष्णा कल्याणपुर पटी की हीरा खदान में 5 सितंबर को 150 कैरेट के चमचमाते पत्थर के मिलने की खबर फैली थी। कहा जा रहा था कि इस पत्थर की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इसके बाद खदान संचालक जय बहादुर सिंह और उनके पार्टनर दयाराम पटेल के बीच विवाद हुआ। जय बहादुर ने आरोप लगाया कि पार्टनर ने पत्थर को हड़प लिया है।
शिकायत के बाद दयाराम पटेल ने पत्थर को पुलिस थाने में जमा किया। इसके बाद खनिज अधिकारी रवि पटेल, हीरा विशेषज्ञ अनुपम सिंह और कई व्यापारियों की मौजूदगी में पत्थर की जांच की गई। जांच में सामने आया कि पत्थर असली हीरा नहीं, बल्कि क्वार्ट्ज है, जिसका वजन 137.14 कैरेट निकला। खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि “यह हीरा नहीं है। रिपोर्ट तैयार कर पत्थर को सील कर पुलिस को सौंप दिया जाएगा।” इस पूरे घटनाक्रम ने जिले में बड़ी हलचल मचा दी थी। अगर यह पत्थर असली हीरा निकलता, तो इसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही थी।

