MP: भिंड में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, रिश्तेदारों ने आरोपी का घर जलाया
Sunday, Oct 26, 2025-05:37 PM (IST)
भिंड : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दो पक्षों में चल रही पुरानी रंजिश शनिवार देर रात हिंसक संघर्ष में बदल गई। घटना शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर डबोह पुलिस स्टेशन के तहत एक गांव में हुई। जहां पड़ोसियों ने कथित तौर पर एक 35 साल के दलित आदमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी, मामला और बिगड़ गया जब मृतक के रिश्तेदारों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की और गाड़ी को आग लगा दी जिसके बाद गांव में तनाव फैल गया और अधिकारियों को पुलिस तैनात करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित रुद्र प्रताप सिंह जाटव का पड़ोस के एक परिवार से पुराना झगड़ा चल रहा था। शनिवार को यह मामला बढ़ गया, और कौरव परिवार के पांच सदस्यों ने कथित तौर पर उस पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डबोह पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेश शर्मा ने बताया कि बीच-बचाव करने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति को भी हमले में चोट लगी। उन्होंने बताया कि जाटव को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में गंभीर हालत के कारण बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत की खबर फैलते ही जाटव समाज के गुस्साए लोगों ने आरोपी पक्ष के घर पर धावा बोल दिया। भीड़ ने घर में तोड़फोड़ की, खिड़कियां चकनाचूर कर दी और वहां खड़ी कार और बाइक में आग लगा दी। पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा आगजनी और उपद्रव के आरोपों पर अलग से मामला कायम किया गया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में रखा गया है और जांच जारी है।

